up bed counselling schedule 2023,बीएड काउंसलिंग डेट 2023,b.ed counselling date 2023,up bed counselling date,up bed counselling schedule rank wise,up bed counselling official website,up bed counselling official website 2023,up bed counselling date 2023,
UP B.ed Counselling Schedule 2023 Date : काफी लंबे समय के इंतजार के बाद बुंदेलखंड झांसी यूनिवर्सिटी ने B.Ed काउंसलिंग डेट्स जारी कर दी है B.Ed का परिणाम जारी होने के बाद सभी लोगों काउंसलिंग को लेकर बहुत बेचैन हो रहे थे तो आपको बता दे कि अधिकारी वेबसाइट की तरफ से घोषणा की गई है कि आप सभी की इंतजार की घड़ियां अब जल्द ही खत्म होने वाले हैं।
यूपी बीएड का एग्जाम बुंदेलखंड झांसी यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाता है 2023 में 75 जिलों में लगभग 4 लाख प्लस उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था । जिनका एग्जाम परिणाम 30 जून को घोषित कर दिया गया था।
एग्जाम रिजल्ट आने के बाद सभी उम्मीदवारों को बीएड काउंसलिंग डेट का बहुत ही अच्छा बस इंतजार लेकिन अब आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है क्योंकि बुंदेलखंड झांसी यूनिवर्सिटी अगस्त महीने के पहले सप्ताह में ही यूपी B.Ed का शेड्यूल जारी कर सकती है।
यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया कब से स्टार्ट होगा और आपको ऑनलाइन काउंसलिंग कैसे करना है जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।
UP B.ed Counselling Schedule 2023 Date{Key Highlight}
यूनिवर्सिटी नाम | बुंदेलखंड झाँसी यूनिवर्सिटी |
पोस्ट नाम | UP B.ed Counselling Schedule 2023 Date |
काउंसलिंग तिथि | soon |
ऑफिसियल वेबसाइट | bujhansi.ac.in |
होम पेज | Click Here |
ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप | Click Here |
ज्वाइन Watsapp ग्रुप | Click Here |
UP B.ed Counselling Schedule 2023 Date
यूपी B.Ed का एग्जाम झांसी यूनिवर्सिटी द्वारा कराया गया था जिसका परिणाम 30 जून को घोषित कर दिया गया था परिणाम के घोषित होने के बाद सभी उम्मीदवार यूपी बीएड काउंसलिंग डेट को लेकर काफी बेचैन हो रहे थे |
तो ऐसे में आप सभी को बता दें की मीडिया रिपोर्ट फ्रॉम प्राप्त जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी यूपी बीएड काउंसलिंग डेट अगस्त महीने के पहले सप्ताह में कभी भी जारी कर सकती है
इसीलिए आप सभी से गुजारिश है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रहे जैसे ही यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा आपको डायरेक्ट लिंक पोस्ट के नीचे मिल जाएगा ।
UP B.ed Counselling College List
- डॉक्टर राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी अयोध्या
- राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़
- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी
- गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा
- साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर
- जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा
- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ
- सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु
- प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज
- महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, आजमगढ़
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
- मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर
UP B.ed Counselling Required Documents
यूपी बीएड काउंसलिंग के समय नीचे बताए हुए जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास होनी चाहिए-
आधार कार्ड
हाई स्कूल का रिजल्ट
इंटरमीडिएट का रिजल्ट
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
एलॉटमेंट लेटर
एडमिट कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
फीस रिसीविंग
UP B.ed Counselling Registration Kaise karen
यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बताया हुए सभी स्टेप को सही-सही फॉलो करना होगा।
- B.Ed काउंसलिंग प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का एक लिंक मिल जाएगा।
- उस लिंक पर क्लिक करते हैं एक नया फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी।
- जैसे नाम पता और दस्तावेज की डिटेल सारा कुछ उस फॉर्म में भरना होगा।
- उस फॉर्म को भरने के बाद आपको काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए निर्धारित फीस को भी भुगतान करना होगा।
- काउंसलिंग फीस को भुगतान करते ही आपके सामने सभी कॉलेज के लिस्ट खुल जाएगी ।
अब आप अपने अनुसार कॉलेज को चुन लें।
इन सभी स्टेप को करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप यूपी B.Ed काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
UP B.ed Counselling Fee
Advance fees for appearing in counselling | रू5000 |
UP B.ed Counselling Registration fee | रु750 |
UP B.ed Counselling Schedule 2023 : Direct Link
Join telegram Group | Click Here |
UP B.ed Counselling Schedule 2023 Direct Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |