manrega yojna 2023 rajasthan,manrega yojna 2023,nrega yojana 2023,manrega yojna jharkhand 2023,what is manrega yojna in english,what is manrega yojna,manrega yojna list 2020,
भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना को, देश के गरीब लोगों की स्थिति में सुधार करने के लिए लाया गया था | और इस योजना से देश के करोड़ों लोगों को लाभ भी हुआ है|
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना का सुभारम्भ कांग्रेस सरकार द्वारा 2 फरवरी 2006 में किया गया था लेकिन इस योजना को भाजपा सरकार अभी भी चला रही है ताकि गाँव के लोगों को रोजगार के लिए कही बाहर न जाना पड़े |
मनरेगा योजना भारत देश के सभी राज्यों द्वारा चलाया जा रहा है जिसका लाभ देश के सभी कोने कोने के लोग उठा पा रहे है|
मनरेगा योजना के तहत लोगों को 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाता है और साथ ही मनरेगा योजना द्वारा किये गये काम का भुगतान भी सीधे श्रमिक के खाते में जमा किया जाता है |
तो दोस्तों इस योजना से जुडी और भी जानकारी जैसे मनरेगा योजना क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, जॉब कार्ड कैसे बनवाये ,और साथ ही इस योजना में एक दिन की मजदूरी कितनी मिलती है इससे जुडी सारी जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को लास्ट तक पढ़े |
मनरेगा योजना क्या है
मनरेगा योजना सरकार द्वारा चलाया गया एक ऐसा अभियान है जिसके तहत लाभार्थी को 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाता है |
जब इस योजना को 2 फरवरी 2006 में लांच किया गया तो इसका नाम नरेगा (NREGA) था लेकिन 2009 में इसी योजना का नाम बदलकर MGNREGA कर दिया गया जिसका पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम |
मनरेगा योजना का उद्देश्य क्या है
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाको के श्रमिको को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है क्यूंकि बहुत सारे श्रमिक जो रोजगार के लिए अपने गाँव को छोड़कर किसी दुसरे शहर चले जाते है|
इसी चीज को मद्दे नजर रखते हुए सरकार ने मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड की सुविधा दी है जिसके अंतर्गत लाभार्थी को एक साल में 100 दिन की गारंटी रोजगार दिया जाता है |
मनरेगा में जॉब कार्ड कैसे बनवाएं
मनरेगा में online जॉब कार्ड बनवाने के आपको नीचे दिए हुए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है |
- सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा |( इस लिंक की सहायता से आप सीधे उस पेज पर जा सकते है )
- Data Entry पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा जिसमे सभी राज्यों के नाम होंगे अपने राज्य पर क्लिक करें |
- राज्य पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे मांगी हुई details को भरने के बाद लॉग इन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जायेगा जिसमे Registrstion & job card के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद BPL Data पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर ओपन हो जायेगा जिसमे मागी हुए सारे details जैसे – नाम ,मकान no, मोबाइल no और सारे जानकारी भरनी है |
- इसके बाद save पर क्लिक करना है
- Save पर क्लिक करते ही आपको एक पंजीयन नंबर मिलेगा ,जिसे कही note कर ले | क्युंकी जॉब कार्ड डाउनलोड करते समय इसकी जरूरत पड़ेगी |
Note- इस तरह से आप इन सारे स्टेप्स को फॉलो करते हुए जॉब कार्ड बनवा सकते है या फिर अपने ग्राम प्रधान से मिलकर भी जॉब का कार्ड बनवा सकते है |
ये भी पढ़े – pm awas yojna new list 2023 पीएम आवास योजना नयी लिस्ट देखे
मनरेगा में कितनी मजदूरी मिलती है
मनरेगा में मजदूरी हर राज्य के हिसाब से अलग -अलग है जैसे – उत्तर प्रदेश में एक दिन की मजदूरी 201 रूपये है और बिहार में एक दिन की मजदूरी 194 रूपये है | और वाही बात करे राजस्थान की तो एक दिन की मजदुरी 220 रूपये है | वो पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा किया जायेगा |
मनरेगा योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 18 year के उपर होनी चाहिए |
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
- आवेदक के पास बैंक पासबुक होना चाहिए |
- आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए |
नया जॉब कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- राशनकार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- निर्वाचन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवाश प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो
नया जॉब कार्ड बनवाने से पहले उपर बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स को जरुर बनवा ले
मनरेगा योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
स्टेप 1. मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाये |( लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे उस पेज पर पहुच जायेंगे )
स्टेप 2. Generate Reports विकल्प पर क्लिक करे |
स्टेप 3. इस पेज आपको सारे राज्य दिखेंगे अपने राज्य पर क्लिक करें |
स्टेप 4. इस फॉर्म में मांगी हुए सारे details को भरने के बाद proceed पर क्लिक करे |
स्टेप 5. अपना नाम देखने के लिए R1 सेक्शन के Job Card/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें |
स्टेप 6. अब आप अपने ग्राम पंचायत के लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे |
मनरेगा योजना का लाभ
- मनरेगा योजना से देश के करोडो ग्रामीण श्रमिको को लाभ हुआ जो रोजगार हेतु बाहर जाते थे उन्हें अब रोजगार अपने गाँव में ही मिल जा रहा है |
- मनरेगा के तहत श्रमिको को 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाता है |
- और इस योजना में किये गये कार्य का भुगतान सीधे आपके बैंक खाते मे किया जाता है |
मनरेगा ऑनलाइन शिकायत
मनरेगा से जुड़े किसी भी शिकायत के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा होम पेज पर ही complaint register पर क्लिक करके अपना बौरा भर दे | इस तरह से आपकी online शिकायत सबमिट हो जायेगी |
मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट
मनरेगा की offical वेबसाइट nrega.nic.in है आपइस पोर्टल पर जाकर इससे जुडी और भी जानकारी प्राप्त का सकते है |
FAQs-
जॉब कार्ड ग्रामीण विकाश मंत्रालय द्वारा जरी किये जाते है |
नरेगा और मनरेगा में कोई अंतर नहीं है क्यूंकि जब इस योजना को लांच किया गया था तो इस योजना का नाम नरेगा था फिर बाद में इसे बदलकर मनरेगा कर दिया गया |
अलग अलग राज्य के हिसाब से पैसे मिलते है जैसे – राजस्थान ने एक दिन की 220 रूपये मिलते है और वही उत्तर प्रदेश एक दिन के 201 रूपये मिलते हैं |
6 से 8 घंटे