Navodaya Waiting List Class 6 2023|खुशखबरी , इस लिस्ट से होगा चयन @navoday.gov.in

navodaya selection list 2023 class 6,navodaya vidyalaya waiting list,navodaya second list 2023,navodaya second list date,navodaya result class 6 pdf,jnv waiting list 2022 class 6 pdf,navodaya gov in,navodaya waiting list 2022 class 6,

Navodaya Waiting List Class 6 2023; अभी हाल ही में नवोदय का रिजल्ट आने के बाद बहुत सारे बच्चों के मन में खलबली मची हुई है क्योंकि जिन बच्चों का सिलेक्शन नहीं हो पाया है वह गूगल में सर्च कर रहे हैं नवोदय वेटिंग लिस्ट 2023 कब आएगा|

अगर आप भी यही सर्च कर रहे हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आये हैं क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि कितने नंबर वाले स्टूडेंट का वेटिंग लिस्ट में नाम आ सकता है और वेटिंग लिस्ट कब आ सकता है।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि नवोदय वेटिंग लिस्ट 2023 का कब आएगा क्योंकि अगर समय रहते आपको जानकारी मिली रहेगी कि नवोदय वेटिंग लिस्ट इस तारीख को आने वाला है तो आप चेक करके इसका लाभ उठा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

Navodaya Waiting List Class 6 2023{Key Highlight}

पोस्ट नामNavodaya Waiting List Class 6 2023
बोर्ड नामJNVST (जवाहर नवोदय विद्यालय समिति)
साल2023
एग्जाम लेवलall india
परीक्षा प्रकारoffline
ऑफिसियल वेबसाइटNavoday.gov.in
होम पेजClick Here
Join TelegramClick Here
Join WatsappClick Here

Navodaya Waiting List Class 6 2023

अगर इस बार आपके बच्चे नवोदय विद्यालय के लिए एग्जाम दिया था उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया है या फिर एक या दो अंक से वह छट गया है तो आपको नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट 2023 इंतजार करना चाहिए क्योंकि वेटिंग लिस्ट बड़े पैमाने पर बनाई जाती है |

क्योंकि इसमें आरक्षण कोटा पूरे राज्य के छात्रों का देखकर तैयार किया जाता है इस वजह से थोड़ा देरी हो सकती है लेकिन सूत्रों के मुताबिक विद्यालय का वेटिंग लिस्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है इसीलिए आप सभी अभिभावक अपनी नजर आधिकारिक वेबसाइट पर बनाए रखें।

navodaya waiting list class 6 2023 result

नवोदय विद्यालय का रिजल्ट आने के बाद जिन छात्रों का सिलेक्शन नहीं हो पाया है उन छात्रों को नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट क्लास सिक्स 2023 रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होता है हालाकी वेटिंग लिस्ट तब जारी की जाती है जब चयनित छात्रों को उनके अंक के अनुसार स्कूल मिल जाता है|

तथा इसके बाद बचे हुए सीटों के लिए वेटिंग लिस्ट तैयार की जाती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेटिंग लिस्ट का इंतजार सिर्फ उन्हीं छात्रों करना चाहिए जो केवल मात्र 5 अंक या फिर 1,2,3 अंक से छटे हुए हैं।

नवोदय वेटिंग लिस्ट क्लास 6 2023 का रिजल्ट किसी भी दिन आ सकता है इसलिए आप सभी अभिभावक गण एवं छात्र गण अपनी नजर आधिकारिक वेबसाइट पर बनाएं रखें।

navodaya waiting list class 6 kab aayega

अभी हाल ही में यानी कि नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट 21 जून को ही जारी किया गया है जिसमें बहुत सारे छात्रों का चयन हुआ हालांकि इस साल परीक्षा का स्तर थोड़ा कठिन देखने को मिला जिस वजह से बहुत सारे छात्र का सिलेक्शन नहीं हो पाया|

हालांकि उन्हें अभी ध्यान रखने की आवश्यकता है जिनका मात्र एक या दो नंबर से सिलेक्शन नहीं हो पाया है उनके लिए वेटिंग लिस्ट इसी सप्ताह जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है इसीलिए अपनी निगाह आधिकारिक वेबसाइट पर बनाए रखें तथा चेक करते रहें।

Navodaya Waiting List Class 6 2023

navodaya waiting list kaise nikale

बहुत सारे छात्रों को नवोदय वेटिंग लिस्ट कैसे निकाले नहीं पता है वह तो साथियों आज हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि नवोदय कक्षा 6 का वेटिंग लिस्ट आप कैसे बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं।

  • नवोदय वेटिंग लिस्ट कक्षा 6  का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट navoday.gov.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वेटिंग लिस्ट pdf डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा जिसे डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर डालकर सर्च करें।
  • अगर रोल नंबर डालने के बाद आपका नाम दिखाई देता है।
  • तो आप समझ जाइए कि इस लिस्ट में आपका सिलेक्शन हो चुका है।
  • इस तरह से आप अपना नवोदय कक्षा 6 का वेटिंग लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Navodaya Waiting List Class 6 2023 Direct Links

Navodaya Waiting List Class 6 2023Soon
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
Join WatsappClick Here

Navodaya Waiting List Class 6 2023 FAQs

Q.नवोदय सिलेक्शन लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

Ans- नवोदय सिलेक्शन लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा जहां आपको उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट का पीडीएफ मिल जाएगा आप यहां रोल नंबर डालकर अपना नाम चेक कर सकते हैं

Leave a Comment