Saksham Yojna 2023, saksham yojna status, saksham yojana status check,saksham yojana check status 2022,saksham yojana check status 2021,saksham yojana check status login,saksham yojana application status,saksham yojana login status,saksham yojana payment status,saksham yojana check status 2023,सक्षम योजना चेक स्टेटस,सक्षम योजना चेक स्टेटस 2023,
Saksham Yojna : हरियाणा सरकार द्वारा चलाया गया एक ऐसा अभियान है जिसके अंतर्गत राज्य के पढ़े लिखे बरोजगार युवाओ को काम देना और उसके बदले भत्ता देने का प्रावधान है |
देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है जिस वजह से पढ़े लिखे हुए युवा भी बेरोजगार घूम रहे है |
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने सक्षम युवा योजना को लांच किया जिसके अंतर्गत योग्य युवा को रोजगार दिया जाता है और बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है वो बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता है
और इसके लिए कौन युवा योग्य है और साथ ही सक्षम युवा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज क्या चाहिए इन सब से जुडी सारी जानकारी हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े |
सक्षम योजना क्या है (Saksham Yojna )
हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम योजना को 1 नवंबर 2016 में लांच किया गया था जिस योजना का लाभ आज भी बेरोजगार युवा ले रहे है इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 3 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा |
और साथ ही इस योजना के अंतर्गत रोजगार मिलने पर एक महीने में 100 घंटे यानि की एक दिन में 4 घंटे काम करना होगा | इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से शसक्त बनाना |
हरियाणा सक्षम योजना 2023 हेतु पात्रता
अगर आप हरियाणा राज्य के युवा है और सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने से पहले इस योजना की पात्रता जान लें |
- लाभार्थी की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच में रहना चाहिए |
- लाभार्थी 12 pass / ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट किया होना चाहिए |
- लाभार्थी हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए |
- लाभार्थी के परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
(अगर आप इन सभी पात्रता के अन्दर आते हैं तो आप सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते है )
हरियाणा सक्षम युवा योजना हेतु जरुरी दस्तावेज
हरियाणा सक्षम युवा योजना के अगर आप पात्र हैं तो आपके पास ये जरुरी दस्तावेज भी होने चाहिए |
- बैंक पासबुक
- मार्कशीट (12 वी / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट )
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान पत्र ( पैन कार्ड / निर्वाचन कार्ड )
- मोबाइलno
- Gmail Id
हरियाणा सक्षम युवा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन 2023
हरियाणा सक्षम युवा योजना हेतु अगर आप ऑनलाइन आवेदन 2023 के लिए करना चाहते है तो नीचे बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक करते जाये |
स्टेप 1. सबसे पहले आपको हरियाणा सक्षम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट hreyahs.gov.in पर जाना होगा |(इस लिंक पर क्लिक करकर आप सीधे उस पेज पर जा सकते है )
स्टेप 2. इसके बाद आपको signup /register पर क्लिक करना है |
स्टेप 3. इसके बाद एक पेज खुल जायेगा जिसमे मांगी हुए सारे details को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें |
स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको यूजरनाम और पासवर्ड दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप लॉग इन कर पायेंगे |
स्टेप 5. सक्षम योजना में लॉग इन करने पर आपका रजिस्ट्रेशन सक्षम युवा योजना के लिए स्वीकार कर लिया जायेगा |
सक्षम युवा योजना में अपना नाम देखना(Saksham Yojna )
सक्षम युवा योजना में अगर आपने अप्लाई किया है तो इस योजना में आप अपना नाम 2023 में कैसे देख पाएंगे इसी के बारे में हमने नीचे स्टेप by स्टेप बताया है जिसके मदद से आप बड़े ही आसानी सक्षम युवा योजना में अपना नाम देख पाएंगे |
स्टेप 1. सर्वप्रथम आपको सक्षम युवा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट hreyahs.gov.in पर जाना हैं ( इस लिंक की सहायता से आप सीधे उस पर जा सकते है |
स्टेप 2. इसके बाद आपको applicants details पर क्लिक करना है |
स्टेप 3. applicants details पर क्लिक करते ही आपके सामने ये पेज ओपन हो जायेगा |
स्टेप 4. इसमें मांगी हुए details जैसे district, qualification gender सारा कुछ अपनी योग्यता के हिसाब से भरने के बाद submit button पर क्लिक करे |
स्टेप 5. submit button पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते है |
इस तरह से सक्षम लाभार्थी सक्षम युवा योजना में अपना नाम check कर सकते है
हरियाणा सक्षम युवा योजना से लाभ
- हरियाणा सक्षम युवा योजना से राज्य के पढ़े लिखे युवाओ को रोजगार के साथ साथ भत्ता भी मिलता है |
- हरियाणा सक्षम युवा योजना के अंतर्गत 10 वी पास को 100 रूपये प्रतिमाह ,12 वी पास को 900 रूपये प्रतिमाह ,ग्रेजुएट को 1500 रूपये प्रतिमाह और पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाता है |
- हरियाणा सक्षम युवा योजना के चलते बेरोजगार युवायों को सशक्त किया जा रहा है |
- इस योजना में युवायों को एक महीने में 100 घंटे यानि की 1 दिन में 4 घंटा कम करना होगा |
- इस योजना में रोजगार पाने के दौरान अगर युवा 1 महीने 100 घंटे काम करता है तो उसे प्रतिमाह वेतन भी दिया जायेगा | जैसे मान के चलिए कोई पोस्ट ग्रेजुएट महीने में 100 घंटे काम करता है तो उसे 6000+3000=9000 रूपये दिया जायेगा |
इसे भी देखे – Pm Awas Yojana New List 2023 – कितना पैसा मिलेग़ा ग्रामीण/शहरी
हरियाणा सक्षम युवा योजना पोर्टल
हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए सक्षम युवा योजना की एक अधिकारिक वेबसाइट hreyahs.gov.in बनाई है जिसपर जाकर आप इस योजना से जुडी सारी जानकारी जान सकते है | और आप इसी वेबसाइट के माध्यम से अपने फॉर्म का स्टेटस भी देख सकते है |
और आप इसी अधिकारिक वेबसाइट पर ही नए नए jobs की opportunity भी पा सकते है |
हरियाणा सक्षम योजना हेल्पलाइन नंबर
हरियाणा सरकार ने सक्षम योजना के तहत युवाओ के सारी परेशानियों को बहुत ही बारीकी से देखा है इसीलिए उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आने वाली किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन no दिया गया है|
जिसके लिए आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट hreyahs.gov.inपर जाने के बाद कांटेक्ट उस पर क्लिक करना होगा | और फिर आपके सामने वो लिस्ट open हो जाएगी
जिसमे अधिकारी के नाम के साथ साथ उनकी केटेगरी और उनका कांटेक्ट no के साथ उस डिपार्टमेंट का gmail id भी दिया गया है आप इस योजना से जुड़े किसी भी समस्या की जानकारी के लिए उन्हें कांटेक्ट कर सकते है |
FAQs-
क्या कोई छात्र सक्षम योजना के लिए आवेदन कर सकता है?
हा, अगर वो इस योजना में बताये गये सभी नियम के योग्य होना चाहिए |
सक्षम योजना के पैसे कब आएंगे?
इसके बारे में जानने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उनसे कांटेक्ट करना होगा |
सक्षम योजना की शुरुआत कब हुई?
सक्षम युवा योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा 1 फरवरी 2016 में हुए थी |
सक्षम योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?
सक्षम योजना में अपना नाम check करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर applicatns details पर क्लिक करना होगा आगे मांगी हुए details को भरने के बाद आप सक्षम योजना में अपना नाम देख पाएंगे |