Up Bed Counselling Process 2023 ; इस तारीख से काउंसलिंग शुरू ,इतने नंबर वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज, देखें कॉलेज लिस्ट @bujhansi.ac.in

up bed counselling date 2023 in hindi,up bed counselling schedule rank wise,up bed counselling date 2023 sarkari result,up bed counselling official website 2023,up bed counselling last date,up bed counselling sarkari result,up bed counselling registration,up bed counselling fees,bundelkhand university,

Up Bed Counselling Process 2023; यूपी बीएड 2023 का रिजल्ट 30 जून 2023 को जारी किया गया है जिसके बाद सभी छात्र एडमिशन के लिए काउंसलिंग डेट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार 10 जून से ही यूपी B.Ed का काउंसलिंग स्टार्ट होना था|

लेकिन इस बात को लेकर आधिकारिक तौर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है और ना ही किसी भी सरकारी कॉलेज के अधिकारी वेबसाइट का लिंक एक्टिवेट किया गया है।

यूपी बीएड काउंसलिंग शुरू होने के बाद B.Ed कॉलेज में एडमिशन के प्रक्रिया स्टार्ट की जाएगी उसके बाद आप सभी ऑनलाइन तरीके से अपने कॉलेज को बुक कर सकते हैं और से यूपी बीएड 2023 के तहत कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

अगर आप सभी छात्र जानना चाहते हैं यूपी बीएड काउंसलिंग डेट कब से शुरू होगी और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैसे कॉलेज को लॉक करना है इसके लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं-

Up Bed Counselling Process 2023 {Key Highlight}

Article NameUp Bed Counselling Process 2023
Course NameUp B.ed
Session2023
ExaminationEntrance Exam
official Websitebujhansi.ac.in
Home PageClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join Watsapp GroupClick Here
Up Bed Counselling Process 2023

Up Bed Counselling Process 2023

जैसा की आप सभी छात्रों को पता है कि यूपी बीएड के प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा कराई जाती है जिन भी छात्रों ने एग्जाम दिया था उन सभी छात्रों का रिजल्ट 30 जून 2023 को जारी कर दिया गया था जिसके बाद से सभी छात्र अपने एडमिशन को लेकर काहे परेशान थे |

हालांकि इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के खबर भी आई थी कि 10 जुलाई से यूपी B.Ed का काउंसलिंग शुरू हो जाएगा हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है एक बार जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट से यूपी B.Ed काउंसलिंग का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।

इसके बाद आप यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आप सभी जान पाएंगे कि इसमें कितने राउंड चलेंगे और क्या क्या दस्तावेज लगेंगे।

उत्तर प्रदेश मैं B.Ed कॉलेज की बात करें तो 2510 कॉलेज हैं और इन कॉलेजों में सीट की बात करें तो कुल मिलाकर 2 लाख 53 हजार के करीब B.Ed में सीटें हैं इनमें से सरकारी सीटों की बात करें तो करीब 7800 है और वही प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो 245220 सीटें हैं जिनमें इस बार एडमिशन दिया जाएगा।

Up Bed College List All Type Pdf Download

यूपी B.Ed के कॉलेज की पीडीएफ फाइल यहां पर दी हुई है जिनमें काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में प्रस्तावित किया जाएगा पहले और दूसरे अकाउंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट हो गया चयन होगा और इसके बाद तीसरे और चौथे राउंड में प्राइवेट एडमिशन यानी कि डायरेक्ट ऐडमिशन ले पाएंगे

Up Bed Counselling Process 2023

यूपी के टॉप कॉलेज जाने बीएड एडमिशन से पहले

बीएड में किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले सबसे पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छी सी जान लेना चाहिए कि कॉलेज में कितनी फीस लगती है और उसका स्टडी लेवल किस हद तक है और यहां के नियम कानून कैसे हैं चलिए आज हम आपको यूपी के कुछ टॉप B.Ed कॉलेज की लिस्ट रखने जा रहे हैं

  • राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
  • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ
  • महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी आजमगढ़
  • गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा
  • मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर
  • शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर
  • जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया
  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी
  • प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज
  • सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु
  • डॉ राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी अयोध्या
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
  • वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी
  • संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ
  • डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा

Up Bed Counselling Fees

यूपी B.Ed काउंसलिंग करते समय ऑनलाइन ही आपसे कॉलेज लॉक करवाने का फीस देना होता है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है कि कितना फीस और कब लगेगा।

ProcessUp Bed Counselling Fees
Up Bed Counselling Registration Fees750 रूपये
Advance Fees For Appearing in Counselling5,000 रूपये
Up Bed Counselling Date 2023

Important Documents Required for UP Bed Counselling

यूपी बीएड काउंसलिंग करते वक्त आपके पास नीचे बताया गए सभी दस्तावेज जरूरी तौर पर होनी चाहिए-

  • एडमिट कार्ड
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम स्कोर कार्ड
  • पहचान पत्र
  • हाई स्कूल का रिजल्ट फोटो कॉपी
  • इंटर का रिजल्ट का फोटो कॉपी
  • एडमिट कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फिश रिसीविंग
  • हस्ताक्षर

Up Bed Counselling Registration

यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज यूपी B.Ed ऐडमिशन काउंसलिंग वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद काउंसलिंग संबंधित सारे जानकारी को आपको भरना होगा।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और फिर फीस को आपको ऑनलाइन मेथड द्वारा जमा करना होगा।
  • इसके बाद आप कॉलेज को अंतिम चरण में लॉक कर पाएंगे।
  • इस तरह से आप यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 कर पाएंगे।

Up Bed Counselling Process 2023 FAQs

Q.यूपी बेड में काउंसलिंग की प्रक्रिया क्या है?

Ans- देसी बीएफ नेट चलाने के लिए आपको सबसे पहले क्या अधिकारी वेबसाइट पर जाकर कॉलेज को लॉक करना है लॉक करते समय भी आपको ऑनलाइन कुछ चार्ज भी लिए जाएंगे, उसके बाद आपके नंबर के हिसाब से आपको कॉलेज मिल जाएगा ।

Q.काउंसलिंग में सीट अलॉटमेंट कैसे किया जाता है?

Ans- काउंसलिंग के दौरान आपको अपने पसंद के हिसाब से कॉलेज चुनना होता है जिसके बाद आपके नंबर के हिसाब से कॉलेज प्रदान किया जाता है।

Q.उत्तर प्रदेश में B Ed की कुल कितनी सीटें हैं?

Ans- उत्तर प्रदेश में B.Ed के कुल सरकारी और प्राइवेट सीटें मिलाकर 253000 के आश्वासन और वही सरकारी सीटों की बात करें तो इसमें केवल 8000 सरकारी सीटे हैं।

Q.यूपी बीएड काउंसलिंग डेट कब है?

Ans- यूपी बीएड काउंसलिंग डेट 10 जुलाई सन 2023 को प्रस्तावित किया गया है हालांकि अभी इस तारीख में मतभेद है।

Q.बीएड की फीस कितनी है 2023 up?

Ans- B.Ed की फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेजों में 10 से लेकर 15000 के बीच में आप का 1 साल का हो जाता है और वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो उसके लिए आपको 50,000 से लेकर ₹60,000 तक की फीस भरनी पड़ सकती हैं।

Leave a Comment