CRPF Bharti 2023; सीआरपीएफ कांस्टेबल 1 लाख 30 हजार पदों पर सीधी भर्ती( अप्रैल 2023)

CRPF Bharti 2023,crpf constable gd recruitment 2023,crpf vacancy 2023 in hindi,crpf vacancy 2023,crpf recruitment,crpf tradesman recruitment 2023 notification,crpf recruitment 2023 official notification,crpf vacancy 2023 in hindi,सीआरपीएफ भर्ती 2023 योग्यता

CRPF Bharti 2023; दोस्तों अगर आप सीआरपीएफ कांस्टेबल भारती का बेसब्री से इंतजार रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है दरअसल हाल ही में CRPF Bharti 2023 के लिए 130000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सूचना जारी किया गया है इच्छुक एवम योग्य अभ्यर्थी crpf constable gd recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप CRPF Bharti 2023 के लिए योग्य हैं तो इसके विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से सूचना जारी होने पर crpf vacancy 2023 online form भर सकते हैं।

CRPF BHARTI 2023 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया ,शारीरिक मानदंड, अंतिम तिथि ,एप्लीकेशन फॉर्म फी से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

CRPF Bharti 2023 {Key Highlight}

भर्ती नामCRPF Bharti 2023 (कांस्टेबल सीधी भर्ती )
किसके द्वारा लांच किया गयाकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
वैकेंसी विवरण129929 पद
पोस्ट का नामकांस्टेबल,ट्रेडमैन
जॉब श्रेणीडिफेन्स जॉब
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन स्टार्ट तिथिशीघ्र जारी होगा
आवेदन लास्ट डेटशीघ्र जारी होगा
ऑफिसियल वेबसाइटcrpf.gov.in
होम पेजclick here

CRPF Bharti 2023 Notification

सीआरपीएफ भर्ती 2023 यानी कि केंद्रीय विहार पुलिस फोर्स के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन आ चुका है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए भारत का कोई भी वासियों की प्यासी भर्ती का तैयारी कर रहा है चाहे वह महिला हो चाहे वो पुरुष हो, विभाग के ऑफिसीएल पोर्टल पर जाकर crpf recruitment 2023 official notification जारी होते हैं crpf vacancy 2023 online form भर सकते हैं

CRPF Bharti 2023 ke Liye Patrata(सीआरपीएफ भर्ती 2023 योग्यता)

  • CRPF Bharti 2023 के लिए अभ्यर्थी भारत देश का मूल निवासि होना चाहिए।
  • CRPF Bharti के लिए अभ्यर्थी दशवी एवं 12 वीं पास होना चाहिए।
  • कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष की ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए और वही बात करें महिला की तो उसकी उचाई 157 सेमी होनी चाहिए।
  • कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष आवेदक का सीना 80 से 85 सेमी में होना चाहिए।
  • कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।

CRPF Bharti Age Limit

अगर आप सीआरपीएफ की भर्ती मैं आवेदन करना चाहते हैं तो आपको age लिमिट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Age Limit18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक
आयु में छुटविभाग के मापदंडो द्वारा

CRPF Bharti Ke Liye Jaruri Documents

  • आधार कार्ड
  • दसवीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सिग्नेचर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

CRPF bharti Vacancy Details

दोस्तों, अभी हाल ही में CRPF Constable Notification जारी किया गया है सीआरपीएफ भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रत्याशी विभाग द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने पर आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए पद का विवरण नीचे दिया गया है-

पोस्ट का नामपद के लिए रिक्त संख्या
कांस्टेबल gd129929
कुल संख्या129929

CRPF Bharti Qualification

जैसा कि CRPF Bharti 2023 के लिए age लिमिट रखा गया है तो इस हिसाब से भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

शैक्षिक योग्यता10 वी /12 वी पास
बोर्डभारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड
नागरिकताभारतीय

CRPF Bharti Application Fees

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक प्रत्याशी अपना आवेदन विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद कर सकते हैं जिसके लिए अपना पेमेंट नेट बैंकिंग ,यूपीआई क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड के माध्यम से निर्धारित फी जमा कर सकते हैं-

ओबीसीsoon
सामान्यsoon
sc/stsoon

CRPF Constable Salery Details

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है तो शराब से उसकी सैलरी भी काफी ठीक ठाक रहने वाली है जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

CRPF Constable Salery21000 से लेकर 69000

CRPF Constable Physical Eligibility

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी पुरुष के लिए अलग और महिला के लिए अलग रहने वाली है क्या-क्या भर्ती 2023 के लिए दुखी होंगे जिसमें एक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा वह दूसरा खींचकर एफिशिएंसी टेस्ट होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

टेस्टपुरूसमहिला
1.6 किलोमीटर10 मीनट12 मिनट
उचाई170 सेमी157 सेमी
सीना80 – 85 सेमीnot required

CRPF Bharti 2023 Apply Online

CRPF Bharti 2023 Apply Online करने के लिए अभी हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है लेकिन अप्लाई करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जैसे ही सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट होगी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जरूर अपडेट कर देंगे।

CRPF Constable Selection Criteria

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए सलेक्शन प्रक्रिया कई प्रोसेस में किया जाएगा इसके लिए इच्छुक एवं योग्य आवेदक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके पश्चात उन्हें नीचे दिए हुए स्टेप से गुजरना होगा।

  1. सीआरपीएफ कांस्टेबल के लिए सर्वप्रथम लिखित परीक्षा कराया जाएगा।
  2. लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
  3. मेरिट लिस्ट बनने के पश्चात शारीरिक मापदंड का टेस्ट कराया जाएगा।
  4. इसके बाद शारीरिक दक्षता होगा।
  5. इसके बाद दस्तावेज का सत्यापन होगा।
  6. इन सभी प्रोसेस से गुजरने के बाद आप सीआरपीएफ कांस्टेबल का एग्जाम क्वालीफाई कर सकते हैं।

Note- सीआरपीएफ भारतीय से जुड़ी चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए सीआरपीएफ कांस्टेबल ऑफिशल वेबसाइट नोटिफिकेशन की भलीभांति जांच कर लें|

CRPF Constable Quick Links

online registrationapply
ऑफिसियल वेबसाइटcrpf.gov.in
Last Datesoon
Join Telegramclick here
Home Pageclick here

CRPF Constable Bharti FAQ

Q.1 CRPF में कितनी हाइट चाहिए 2023?

Ans- सीआरपीएफ कि सरकारी नौकरी पाने के लिए पुरुष की हाइट 165-170 सेमी होनी चाहिए और वही बात करें महिला की तो 157 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए।

Q.2 सीआरपीएफ में क्या क्या लगता है?

Ans- सीआरपीएफ की नौकरी पाने के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए और इसी भर्ती में उच्च पद की नौकरी के लिए अभ्यर्थी 12वीं स्नातक स्नातकोत्तर होना चाहिए।

Q.3 सीआरपीएफ की रनिंग कितनी होती है?

Ans- सीआरपीएफ की रनिंग के लिए पुरुष उम्मीदवार को 100 मीटर का दौड़ लगाना होता है जो कि मात्र 16 सेकेंड के अंदर पूरा करना होता है और वही बात करें महिला उम्मीदवार की तो उन्हें भी 100 मीटर का दूरी पार करना होता है लेकिन उनके लिए 18 सेकंड की समय सीमा होती है।

Q.4 सीआरपीएफ की आयु सीमा क्या है?

Ans- सीआरपीएफ भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 23 वर्ष होनी चाहिए।

Q.5 सीआरपीएफ की सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

Ans- सीआरपीएफ की वैकेंसी केंद्र सरकार द्वारा निकाली गई है इसके तहत वेतन भी काफी ठीक-ठाक रहने वाला है आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए शुरुआती वेतन 15600 से लेकर ₹60000 के बीच में रहने वाला है।

Q.6 क्या सीआरपीएफ की परीक्षा कठिन है?

Ans- इस बात का उत्तर देना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि परीक्षा कठिन है या सरल या स्टूडेंट के क्षमता पर निर्भर करता है यह सभी अभ्यर्थी के लिए अलग अलग हो सकता है और बात करें इसकी कठिनाई अस्तर की तो सीआरपीएफ का एग्जाम कठिनाई के मामले मध्यम लेवल का माना जाता है नहीं अस्तर को लेकर तो प्य

Leave a Comment