Google Par Scholarship Kiase Check Karen ; ऐसे चेक करें स्कालरशिप गूगल पर

Google Par Scholarship Kiase Check Karen,pfms,छात्रवृत्ति कैसे चेक करें up,scholarship up gov in,स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2023,आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें,मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?,छात्रवृत्ति कैसे चेक करें mp,scholarship check,

Google Par Scholarship Kiase Check Karen : दोस्तों अगर अभी तक आपका स्कॉलरशिप नहीं आया है और आप अपनी स्कॉलरशिप को गूगल पर चेक भी नहीं कर पा रहे हैं तो हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से गूगल पर स्कॉलरशिप कैसे चेक करें इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

भारत सरकार देश के सभी छात्र छात्राओं को उनकी पढ़ाई का खर्चा कम करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है क्योंकि बहुत जैसे छात्र हैं जो बहुत ही गरीब वर्ग से आते हैं यानी कि अगर स्कॉलरशिप इस आया था उन्हें ना मिले तो उनके लिए पढ़ पाना भी संभव नहीं है।

इस साल बहुत सारे छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था लेकिन इस साल बहुत सारे छात्रों का स्कॉलरशिप उनके बैंक खाते में नहीं आ पाया है हालांकि अभी भी बहुत सारे छात्रों के बैंक खाते में स्कॉलरशिप आ रही है तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें गूगल के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से बसाने जा रहे हैं।

स्कॉलरशिप आई है या नहीं यह पता करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Google Par Scholarship Kiase Check Karen{key Highlight}

FormUp Scholarship
Article NameGoogle Par Scholarship Kiase Check Karen
लाभार्थीप्रदेश के सभी छात्र
StateUttar Pradesh
Check ModeOnline
Official Websitepfms.nic.in
Home Page Click Here

ऐसे चेक करें स्कालरशिप गूगल पर

गूगल पर स्कॉलरशिप चेक करने के लिए नीच बताए हुए सभी स्टेप को सही सही फ़ालो करना होगा।

  • स्कॉलरशिप आई है या नहीं चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।( इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं)
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको know your payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • know your payment पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर मांगी हुई सभी डिटेल जैसे बैंक का नाम ,अकाउंट नंबर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है।
  • सबमिट करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भर देना हैं।
  • अब आपके सामने आपके स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल खुल जाएगी कि कितने पैसे आए हैं और कब के हैं।

Google Par Scholarship Kiase Check Karen Direct Link

Join Telegram GroupClick Here
Join Watsapp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Google Par Scholarship Kiase Check Karen Direct LinkClick Here
Home PageClick Here

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं गूगल पर स्कॉलरशिप कैसे चेक करें इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल पाई होगी और आप चेक कर पाए होंगे अगर इसके बावजूद भी आपक गूगल पर अपनी स्कॉलरशिप चेक करने में समस्या आती है तो आप कमेंट करें जिसका रिप्लाई हम विदीन 24 घंटे के अंदर करने का प्रयास करेंगे|

Google Par Scholarship Kiase Check Karen

Google Par Scholarship Kiase Check Karen FAQs

Q.1 गूगल पर स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

Ans- गूगल पर स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट pmfs.nic.in पर जाना होगा जिसके बाद आपको know your payment का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद वहां पर मांगी हुई सभी जानकारी जैसे बैंक का नाम ,खाता संख्या और कैप्चा कोड भरकर आप सबमिट पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप अपने स्कॉलरशिप गूगल पर चेक कर पाएंगे।

Q.2 मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक किया जाता है?

Ans- मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट scolarship.gov.in पर जाना होगा जिसके बाद आप न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वहां पर मांगे हुए सभी डिटेल्स को भरकर मोबाइल में scholarship को चेक कर सकते हैं।

Q.3 2023 में स्कॉलरशिप कब आएगी?

Ans- 2023 में स्कॉलरशिप बहुत काम छात्रों की आई है जिसकी लास्ट डेट 31 मार्च 2023 थी मगर अभी भी यानी कि मई के लास्ट महीने तक बहुत सारे छात्रों का स्कॉलरशिप आया है यानी कि अगर आप की सभी जानकारी सही-सही भरी गई है तो आपका स्कॉलरशिप जून माह में भी आ सकता है।

Q.5 मेरी स्कॉलरशिप क्यों नहीं आ रही है?

Ans- स्कॉलरशिप ना आने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें आवेदन फॉर्म ठीक ढंग से ना भरा जाना, बैंक डिटेल गलत हो जाना, सत्यापन अधूरा होना इन सब वजह से भी आपका स्कॉलशिप नहीं आ सकती है

Leave a Comment