Jharkhand Awas Yojana 2023 ; नयी लिस्ट झारखण्ड आवास योजना

माननीय प्रधानमंत्री जी ने Jharkhand Awas Yojana 2023 के तहत झारखण्ड के गरीब निवाशियों के लिए मुफ्त आवास यानि घर देने का फैसला किया है हलाकि ये योजना कई सालों से चल रही हैं जिसका लाभ देश के बहुत सारे लोगों को मिल चूका हैं और वे लोग अब अपने पक्का मकान में रह रहे हैं ये योजना गरीब परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं |

अगर आपको भी अभी तक झारखण्ड आवास योजना का लाभ नहीं मिला हैं तो इस योजना का लाभ आपको कैसे मिलेगा इस पोस्ट के जरिये हम सारा कुछ बताने जा रहे हैं और साथ ही अगर अपने झारखण्ड आवास योजना के लिए आवेदन किया है तो नयी लिस्ट में नाम कैसे चेक करना हैं ये भी आप आगे जानेंगे |

Jharkhand Awas Yojana

 

Jharkhand Awas Yojana क्या हैं

झारखण्ड आवास योजना के अंतर्गत राज्य के सभी ऐसे परिवार जो झुग्गी यानी झोपड़ी बनाकर रहते हैं उनके लिए सरकार पक्का घर बनवाने का योजना सुरु किया हैं हालाँकि इस योजना का लाभ बहुत सारे गरीब परिवार उठा भी रहे हैं जो की उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं इस योजना के तहत शहरी लाभार्थी के खाते में 1 लाख 20 हजार और वही ग्रामीण लाभार्थी के खाते में 1 लाख 30 हजार दिया जाता हैं |

Jharkhand Awas Yojana से लाभ

झारखण्ड आवास योजना गरीब परिवारों के लिए एक वरदान की तरह शाबित हुआ है झारखण्ड आवास योजना से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं |

  • इस योजना के तहत गरीब परिवारों को रहने के लिए घर यानि की पक्का मकान दिया जाता हैं |
  • झारखण्ड आवास योजना के तहत मिलने वाला पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जायेगा |
  • इस योजना से गरीब परिवारों का भी पक्का मकान में रहने का सपना पूरा हो रहा हैं
  • झारखण्ड आवास योजना के तहत पक्का मकान के साथ साथ और भी सुविधाए जैसे शौचालय ,पानी का भी लाभ दिया जायेगा |
  • झारखण्ड आवास योजना के तहत शहरी लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार और वाही ग्रामीण लाभार्थी को 1 लाख 30 हजार रूपये की सहायता राशी प्रदान की जाती हैं |

Jharkhand Awas Yojana पात्रता

झारखण्ड आवास योजना के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार हैं –

  • लाभार्थी के पास पहले से ही पक्का मकान नहीं होना चाहिए |
  • लाभार्थी झारखण्ड का मूल निवाशी होना चाहिए |
  • लाभार्थी की उम्र 21 से 55 साल के अन्दर होनी चाहिए |
  • लाभार्थी के पास आय प्रमाण पत्र बना होना चाहिए |
  • इस योजना में पात्र पाए जाने हेतु लाभार्थी के पास कोई वाहन नही होना चाहिए |

Jharkhand Awas Yojana हेतु जरुरी दस्तावेज

अगर आप Jharkhand Awas Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नीचे दिए हुए दस्तावेज को बनवा लेना है |

  • आधार कार्ड 
  • आवेदक का राशन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवश प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो 
  •  बैंक पासबुक 

Jharkhand Awas Yojana ऑनलाइन आवेदन

Jharkhand Awas Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को सही सही fallow करना होगा |

स्टेप 1. झारखण्ड आवास योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम pmaymis.gov.in पर जाना होगा | (इस लिंक की सहायता से आप सीधे उस पेज पर जा सकते हैं )

 

स्टेप 2. अब इस पेज पर आपको citizen assessment पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 3. अब आपके सामने तीन विकल्प आएंगे जिनमे से एक अपने योग्यता अनुसार आपको चयन करना हैं|

स्टेप 4. विकल्प का चयन करते ही आपके सामने आधार कार्ड भरने का एक विकल्प आयेगा भरकर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जायेगा

स्टेप 5. अब इस फॉर्म को भलीभांति सही सही भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा |

इस तरह से आपका आवेदन झारखण्ड आवास योजना के अंतर्गत हो जायेगा

ये भी जाने – किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 

Jharkhand Awas Yojana नयी लिस्ट में अपना नाम check करें

अगर आपने Jharkhand Awas Yojana के अंतर्गत आवेदन किया हैं और इस सूचि में आपका नाम हैं या फिर नहीं, नीचे बताये गए तरीके से आप बड़े ही आसानी से check कर सकते हैं –

स्टेप 1. ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएँ 

Jharkhand Awas Yojana की नयी सूचि में अपना नाम देखने के लिए आपको सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | ( उपर लिंक पर क्लिक करके आप उस पेज पर जा सकते हैं )

 

स्टेप 2.  इसके बाद awaasoft वाले विकल्प पर क्लिक करें |

मैंन पेज पर उपर ही आपको कई कॉलम दिखेंगे जिनमे से आपको awaasoft पर क्लिक करना हैं |

 

स्टेप 3. इसके बाद Report वाले विकल्प पर क्लिक करें 

आप जैसे ही awaasoft वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तभी आपके सामने कई और विकल्प आ जायेंगे जिनमे से आपको Report वाले विकल्प पर क्लिक करना है |

स्टेप 4.फिर E सेक्शन के चौथे विकल्प पर क्लिक करना हैं 

अब आपके सामने A,B,C,D एवं E करके कई रिपोर्ट्स खुल जायेंगे इसके बाद आपको स्लाइड करते हुए नीचे आना है और फिर E सेक्शन के चौथे विकल्प यानि category-wise secc data verification summery पर क्लिक कर देना हैं |

स्टेप 5. राज्य ,जिला ,ब्लाक एवं ग्राम पंचायत का चयन करें 

अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिसमे बारी बारी से राज्य जिला ब्लाक और अपने ग्राम पंचायत का चयन करें और फिर नीचे captcha code भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 6.लिस्ट में अपना नाम check करें 

सबमिट पर क्लिक करते ही आपके ग्राम पंचायत का पीएम आवास लिस्ट आ जायेगा अब आप अपना नाम इस लिस्ट में check कर लें |

 FAQs-

  • आवास आया है कि नहीं कैसे पता करें?

इसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा और फिर awaasoft पर क्लिक करने के बाद report पर जाये और फिर E सेक्शन के चौथे विकल्प पर क्लिक करें य हाँ मांगी हुए साडी details भरकर आवास आया हैं या नहीं check कर सकते हैं |

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वेबसाइट क्या है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ओफिसिअल वेबसाइट pmayg.nic.in हैं इस योजना से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं |

  • घर बनाने के लिए सरकार कितना पैसा दे रहा है?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार सहरी लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार और ग्रामीण लाभार्थी को 1 लाख 30 हजार रूपये की सहायता राशी प्रदान कर रही हैं |

  • आवास न मिलने पर क्या करें?

अगर आपको किसि कारण वश पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता हैं तो आप इसके लिए इस योजना से जुड़े हुए अधिकारिओं से बात कर सकते हैं जिनका tollfree no कुछ इस प्रकार हैं |

  • ग्रामीण हेल्पलाइन no – 1800-11-6446
  • शहरी हेल्पलाइन no – 1800-11-3377

Leave a Comment