Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023 ; अब घर बैठे पायें अपने मोबाइल से समस्या का समाधान

nal jal yojna bihar complaint number,nal jal yojna bihar complaint online,Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023,nal jal yojna bihar complaint number toll free number,nal jal yojna helpline number,ग्राम पंचायत नल जल योजना

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

दोस्तों , अगर आप Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023 के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं बिहार में नल जल योजना को लेकर लोगों को सुविधा मिलने में कुछ न कुछ परेशानी समय-समय पर आती रहती है

ईसी चीज को देखते हुए सरकार ने लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए बिहार नल जल योजना कंप्लेंट नंबर जारी कर दी है ।

जिसके तहत आप घर बैठे अपने फोन से ही नल जल में आने वाली किसी भी समस्या के लिए शिकायत कर सकते हैं जिसका जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

अगर आप नल जल योजना बिहार कंप्लेंट नंबर के बारे में जानना चाहते हैं और क्या कब और कैसे करनी है इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

{New} Pm Awas Yojana Form Pdf Download 2023 ; जिनको नहीं मिला, आवास का फॉर्म भरे

Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number {key highlight}

   योजना का नाम   Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023
   द्वारा लांच किया गया  बिहार मुख्यमंत्री
   विभाग   पंचायती राज विभाग
   टोल फ्री नंबर  1800-345-6292
   शिकायत शुल्क   0 रूपये
   ऑफिसियल वेबसाइट  http://prdnischaysoft.bih.nic.in/

Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number

बिहार सरकार ने Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number जारी कर दी है आपको बता दें कि बिहार नल जल योजना बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जिसके तहत सभी गांव में यानी कि हर घर घर नल जल योजना पहुंचाया जा रहा है

बट कभी-कभी किसी मिस्टेक या किसी कारण बस कोई गलत फिटिंग हो जाने पर लाभार्थियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है किसी चीज को देखते हुए बिहार सरकार ने इसका समाधान करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दी है ।

जहां पर लाभार्थी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान जल्द से जल्द पा सकते हैं और साथ ही अपनी शिकायत को ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज भी करा सकते हैं यहाँ नीचे कुछ कंप्लेंट नंबर दिए गए हैं जिनसे आप जुड़ सकते हैं-

ये भी जाने >> आवास नयी सूचि 2023

ये भी जाने >>मंरेगा मजदूरी नया रेट लिस्ट 2023

Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023

Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023  अगर आप जानना चाहते हैं तो आपको बता दें की  इस योजना को बहुत बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है हालाँकि कुछ मिस्टेक कारण कभी-कभी लोगों को समस्या देखने को मिल सकते हैं

मगर  इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने Tollfree no 2023 के लिए जारी कर दी है जिसके तहत आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका समाधान जल्द से जल्द विभाग के कर्मचारियों द्वारा कर दिया जाएगा।

  Bihar Jal Nigam Limited (BJNL)  0612-2215635
  Nal Jal Yojana Call Center(tollfree)  1800-345-6292
  Nal Jal Yojana Complaint Number  0612-2546777
  Bihar Chief Minister’s Office  0612-2215795

 

नल-जल योजना का शिकायत कहां करें

बिहार नल जल योजना बिहार की सुविधा लेने में अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो इस चीज का समाधान करने के लिए बिहार सरकार ने नल जल योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर और आधिकारिक वेबसाइट दोनों चालू कर दी है आप अपनी समस्या का समाधान टोल फ्री नंबर पर भी पा सकते हैं

और अगर आप अपनी समस्या को ऑनलाइन रजिस्टर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नल जल योजना बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

और अपनी समस्या को दर्ज करने के बाद सबमिट कर देना होगा इस तरह से भी आपके समस्या को जल्द से जल्द विभाग द्वारा सुलझाने की कोशिश किया जाएगा।

Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023 से लाभ

  • नल जल योजना से बिहार के लोगों को काफी लाभ हुआ है इससे लोगों तक सुरक्षित एवं साफ पानी पीने के लिए उनके घर तक पहुंच रहा है।
  • हैजा, टाइफाइड, डायरिया जैसे जनित बीमारियां गंदे पानी के पीने के कारण की वजह से होती हैं इस योजना से बिहार को लोगों को लोगों से काफी मुक्ति मिलेगी।
  • स्वच्छ पानी पहुंचने से लोगों के जीवन में काफी सुधार आ रहा है क्योंकि उन्हें स्वच्छ जल पीने से उनके स्वास्थ और उनके जीवन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिससे उनकी जीवन में भी बेहद सुधार होगा।
  • नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने से पहले पानी को अच्छी तरह से फिल्टर करके एवं उसकी जांच  करने के बाद ही उसे भेजा जा रहा है जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद हो रही है और इसके साथ ही पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक चीजों को और भी अच्छे से सुधारने में मदद मिल सकती है।
  • बिहार नल जल योजना से जलाशय पाइप लाइनों के निर्माण सहित और भी बिहार में जलापूर्ति के मजबूत ढांचे में सुधार करने की मदद की जा रही है जिससे राज्य के लोगों को विश्वसनीय एवम साफ जल पुरी करने में मदद की जा सके।

Nal Jal Yojna Bihar Complaint 2023 कैसे करें

  • बिहार नल जल योजना हेतु ऑनलाइन कंप्लेन रजिस्टर करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।( इस लिंक कि सहायता से आप सीधे उस पेज पर जा सकते हैं)

  • अब इस पेज पर आपको नीचे कॉर्नर में कंप्लेन नाम से एक विकल्प दिखेगा । अपना कंप्लेंट रजिस्टर करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने यह फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी हुए सारी जानकारी जैसे नाम एड्रेस मोबाइल नंबर ब्लॉक डिस्ट्रिक्ट पंचायत और उसके साथ है आपको इस योजना के अंतर्गत जो भी समस्या आ रही है उसका फोटो है क्लिक करें और अपलोड कर दें इतना सब कुछ करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर हो जाएगी इस तरह से आप अपनी नल जल योजना हेतु कर सकते हैं।

Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number

FAQs –

Q.1 नल जल योजना बिहार में शिकायत कैसे करें?

ans- बिहार नल जल योजना हेतु शिकायत करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं आप अपनी शिकायत अपने फोन से टोल फ्री नंबर- 1800-345-6292 पर कॉल करके भी कर सकते हैं|

जिसके तहत आपके समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और एक दूसरा ऑप्शन ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी कंप्लेंट को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं आपकी कंप्लेंट सफलतापूर्वक रजिस्टर होने के बाद जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा और इसके लिए आपको सूचित भी किया जाएगा।

Q.2  नल का पानी कहां से आता है?

ans- नल का पानी अधिक से अधिक भोजन जाता है और जो एक पन्ने पर तालाब और जुलूस भी जाता है लेकिन इससे पहले उसको अच्छे से फ़िल्टर करने के बाद ही उसे घर-घर तक पहुंचाया जाता है।

Q.3 नल जल योजना कौन चलाएगा?

ans- नल जल योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया हैं। सरकार इस योजना के माध्यम से देश के हर घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएगी और उसका काम स्टार्ट हो चुका है |

हालांकि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक जाने की सभी घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष 2030 तक है।

Q.4 जल जीवन मिशन के शुभारंभ के बाद से अब तक कितने जल के पानी के कनेक्शन आवंटित किए जा चुके हैं?

ans- जल जीवन मिशन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है हालांकि उन्होंने अभी हाल ही में 11 करोड़ नल जल कनेक्शन उपलब्ध करने के लिए जल जीवन योजना की सराहना की है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2019 में की थी।

Q.5 कौन सा राज्य 100% नल कनेक्शन वाला पहला हर घर जल राज्य बन गया है?

ans- 100% नल जल कनेक्शन वाला पहला हर घर जल राज्य गोवा और दादर एवं नगर हवेली और दमन और दीव बन गया हैं |

3 thoughts on “Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number 2023 ; अब घर बैठे पायें अपने मोबाइल से समस्या का समाधान”

  1. Aapshi bibad ke Karan,nal jal kanikson Nahi Diya hai mere Ghar me
    Name -Amritesh Kumar
    Mobile -7091285061
    Gram-post -Madhurapur powari tola,thana -Thegra, Jila-begusarai,pin-Cod -851113, Bihar

    Reply
  2. Begusarai manjhaul panchayat 01wad no 12 ka water supply lagbhag 4 sal se band hai uska kisi prakar ka देख-रेख nahin Ho pa raha hai har jagah pipe leakage hai water filter leakage hai Aaj Tak koi government padadhikari nirikshan mein nahin aaye

    Reply

Leave a Comment