{New} Up Rashan Card List 2023 – नयी लिस्ट जारी यहाँ देखें अपना नाम

up ration card list 2023 check online in hindi,up ration card list 2023 pdf download,up ration card list 2023-24,up ration card new list 2023,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023-24,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022,यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे,यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022 fcs.up.gov.in,यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023-24,

Up Rashan Card List राशन कार्ड सरकार द्वारा दिया हुआ एक ऐसा कार्ड है जिसके द्वारा लाभार्थियों को बहुत कम दाम यानि की ना मात्र के मूल्य द्वारा राशन मिल जाता है |

और साथ ही अगर सरकार कोई दूसरा योजना लाती है तो इसके लिए भी आपके पास राशनकार्ड का होना बहुत आवश्यक माना जाता है | किसी भी सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास राशनकार्ड होना बहुत ही जरुरी है |

राशनकार्ड से देश के उन लोगों को बहुत फायदा होता है जो लोग गरीबी रेखा के नीचे आते है या फिर वो अपनी अजीविका चलाने में असमर्थ हैं | ऐसे में उन्हें राशनकार्ड dwara बहुत ही सस्ते दामों में अंनाज मिल जाता है |

इसी चीज को और भी सरल करने के लिए भारत सरकार ने वन नेशन वन कार्ड योजना को 1 जुलाई 2020 को लांच किया था |  इस योजना के तहत हर महीने नए नए लोगों के राशनकार्ड बनाये जाते है |

अगर Up Rashan Card लिस्ट 2023 में आप अपना नाम check करना चाहते है | तो इस पोस्ट को आगे  पढ़े |

Up Rashan Card List ( यूपी राशन कार्ड )

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रषद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ( fcs.up.gov.in ) पर क्लिक करके आप सीधे अपने Up Rashan Card List से जुड़े सारे जानकारी को इकठ्ठा कर सकते है

लाभार्थी इस वेबसाइट की मदद से कही और कभी भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

आपको बता दे की इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी राशनकार्ड खोजे ,राशनकार्ड के लिए जरुरी पात्रता क्या होनी चाहिए राशनकार्ड लिस्ट सारा कुछ बड़े ही आसानी से देख सकते हैं |

और साथ ही rashan कार्ड से जुड़े किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपना कंप्लेंट भीं दर्ज करा सकते हैं |

Up Ration Card New List 2023

Up Rashan Card List देखने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in)  पर जाना होगा | (इस लिंक की सहायता से आप बड़े ही आसानी से उस पोर्टल तक पहुच सकते हैं )

  • उपर लिंक पर क्लिक करें |

  • अब आपके सामने उत्तर प्रदेश के सारे जिलेवार लिस्ट ओपन हो जायेंगे |
  • अपने जिले की सूचि पर जाये, अपना ब्लाक पर  क्लिक करें |

  • इसके बाद अपने ग्राम पंचायत का चयन करें |

  • इस तरह से आपके Up Rashan Card List ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी |

Up Rashan Card List 2023

Up Rashan Card के लिए जरुरी दस्तावेज

Up Rashan Card के लिए अवश्यक दस्तावेज कुछ इस तरह से है | अगर आपका अभी तक राशनकार्ड नहीं बना हुआ है तो सबसे पहले नीचे दिए हुए दस्तावेज को बनवा ले | क्यूंकि इसके बिना आपका rashan कार्ड नहीं बन पायेगा |

  1. पैन कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. आधार कार्ड
  4. परिवार के सभी मेम्बेर्स की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. बैंक पासबुक
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. जाती प्रमाण  पत्र

Rashan Card Kaise Banaye

राशनकार्ड द्वारा लाभार्थियों को बहुत ही कम दाम  में सरकार द्वारा राशन दिया जाता है | अगर आपका अभी  तक राशनकार्ड नहीं बना हुआ है तो आप यहा बताये हुए तरीके से अपना राशनकार्ड बहुत ही असहनी से बनवा सकते हैं | क्यूंकि राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया हर महीने चलती रहती है ताकि नए और योग्य लोग भी अपना rashan कार्ड आसानी से बनवा सके |

  • नया राशनकार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in)से जाकर इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • अब इस फॉर्म में मांगे जा रहे सारे जानकारी को बड़े सावधानी पूर्वक और सही सही भरना है |
  • इसके बाद rashan कार्ड के लिए जरुरी सभी दस्तावेज को इसके साथ में attach कर लेना है |(राशनकार्ड में जरुरी दस्तावेज के बारे में हमने उपर लिस्ट दिया हुआ है )
  • नये राशनकार्ड आवेदन हेतु फॉर्म तैयार होने के बाद अपने ग्राम प्रधान या फिर गावं के पंचायत मित्र से संपर्क करे और अपने सभी दस्ता वेज को उनसे प्रमाणित करवा ले |
  • इसके बाद फॉर्म को अपने ब्लाक के खाद्य रषद विभाग में ले जाकर जमा कर दे |
  • इसके बाद आपके फॉर्म को अधिकारीयों द्वारा check किया जायेगा और फिर फॉर्म और पात्रता सही पाए जाने पर आपको राशनकार्ड जारी कर दिया जायेगा |

इसे भी पढ़े – पीएम किसान सम्मान निधि – 13 वी क़िस्त इस दिन जरी हो सकता है |

Rashan Card Status  आधार कार्ड से check करें

अब online का जमाना हो गया है इसलिए आप अपने राशनकार्ड स्टेटस को बड़े ही आसानी से अपने आधार कार्ड द्वारा check कर सकते है | नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़े ही असानी अपना राशनकार्ड स्टेटस check कर पाएंगे |

स्टेप 1. Rcms गूगल पर सर्च करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

स्टेप 2. इसके बाद मेनू के राशनकार्ड  पर जाये और know your rashancard पर क्लिक करे |

स्टेप 3. captcha code भरने के बाद verify पर क्लिक करे |

स्टेप 4 . इसके बाद अपना आधार कार्ड no डाले |

स्टेप 5. View Report पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार कार्ड से जुड़े डाटा सामने आ जायेगा जैसे लाभार्थी का नाम ,लाभार्थी का पता

इस तरह से अप अपने राशनकार्ड स्टेटस को आधार कार्ड द्वारा check कर सकते है |

Ration Card Rate List 2023 Uttar Pradesh

अगर आप एक राशनकार्ड लाभार्थी है तो आपको यह जानना बेहद ही जरुरी है की rashan कार्ड के जरिये rashan के दुकान से मिलने वाले अनाज का अधिकारिक रेट क्या है और साथ ही एक यूनिट पर कितना अनाज मिलता है |

देखिये हर राज्य के हिसाब से rashan का रेट अलग अलग होता है रही बात उत्तर प्रदेश की तो यहाँ गेहू 2 रूपये किलो और चावल 3 रूपये किलो के हिसाब से मिलता है |  और रही एक यूनिट की तो एक यूनिट में 5 किलो अनाज मिलता है |

Up Ration Card Download

अगर आप अपने E Rashancard को online डाउनलोड करना चाहते है | तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रषद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in )पर जाना होगा |

  1. इस लिंक पर क्लिक करते ही अप सीधे एस पेज पर चले आएंगे इस दोनों आप्शन में किसी एक का चयन करे |

  1. फिर आपके सामने ये पेज खुल जायेगा इसमें मांगी हुए details को भरने के बाद खोजेपर क्लिक करें |
  1. अब आपके सामने आपके rashan कार्ड का सारा details खुलकर आ जायेगा |

इस तरह से आप अपने rashan card को आशानी से डाउनलोड कर सकते है |

Up Ration Card Official Website

Up Rashancard के लिए सरकार ने खाद्य एवं रषद विभाग की ऑफिसियल website (fcs.up.gov.in) इस वेबसाइट के माध्यम से राशनकार्ड से सम्बन्धित किसी भी जानकारी का पता अपने मोबाइल द्वारा ही कर  सकते है

Ration Card Helpline no

राशनकार्ड लाभार्थियों के लिए सरकार ने tollfree हेल्पलाइन no दिया है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी समस्या की जानकारी और उसका निवारण करवा सकते है |

  1. tollfree 1967
  2. tollfree 1800 1800 150

FAQ

  • मैं राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

इसके लिए आपको खाद्य एवं रषद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ( इस आर्टिकल में बताया गया है की आप कैसे अपने राशनकार्डको online बड़े ही आशानी से कर सकते हैं |)

  • मेरा राशन एप क्या है?

मेरा राशन मोबाइल application द्वारा आप अपने rashan कार्ड से जुडी साडी जानकारी को को अपने मोबाइल एप द्वारा ही देख पाएंगे |

  • राशन कार्ड नंबर क्या होता है?

rashan कार्ड no 12 अंक का अद्वतीय नंबर होता है जिसे खाद्य एवं रषद विभाग द्वारा जरी किया जातां है |

  • राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

30 दिन के भीतर

Leave a Comment