Manrega Majduri 2023(नया रेट लागु ); Manrega Yojna मनरेगा मजदूरी रेट लिस्ट

Manrega Yojna,manrega yojna bihar,manrega yojna in hindi,manrega yojna job card,manrega yojna bihar 2023,manrega yojna kab shuru hui,manrega yojna wikipedia in hindi,manrega yojna in hindi pdf,manrega yojna me majduri,

Manrega Majduri महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अनुसार भारत देश के सभी राज्य में मनरेगा योजना लागू है इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी ऐसे नागरिक जिन्हें जॉब कार्ड मिला हुआ है उन्हें सरकार की तरफ से 100 दिन का गारण्टी रोजगार प्रदान किया जाता है।

हालांकि हर राज्य में manrega yojna के तहत मिलने वाली मजदूरी अलग-अलग होती है तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मनरेगा की मजदूरी क्या है और किस राज्य में कितना मिलता है यह सारा कुछ डिटेल बताने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े ताकि आपको जानकारी प्राप्त करने में कोई समस्या ना हो।

Manrega Majduri 2023{key highlight}

योजना का नाम Manrega Majduri 2023
कब शुरू किया गया2005
योजना का उद्द्देश्यदेश के गरीब परिवार को रोजगार प्रदान करना
योजना से लाभ100 दिन का गारंटी रोजगार
हेल्पलाइन नंबरclick here
ऑफिसियल वेबसाइटclick here
होम पेजclick here
manrega yojna

ये भी जाने >> क्या प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा वापस करना पड़ेगा

Manrega Majduri Naya Rate List (all ndia)

क्रम संख्याराज्य का नाम मनरेगा मजदूरी रेट
1.हरियाणा309 रुपया
2.बिहार194 रुपया
3.असम213 रुपया
4.आंध्रप्रदेश237 रुपया
5.छत्तीसगढ़190 रुपया
6.गुजरात224 रुपया
7.जम्मू और कश्मीर204 रुपया
8.अरुणाचल प्रदेश205 रुपया
9.हिमाचल प्रदेशगैर अनुसूचित -198 रुपया
अनुसूचित जनजातीय -248 रुपया
10.झारखण्ड194 रुपया
11.केरल291 रुपया
12.कर्नाटक275 रुपया
13.महराष्ट्र238 रुपया
14.मध्यप्रदेश190 रुपया
15.मणिपुर238 रुपया
16.मेघालय203 रुपया
17.मिजोरम225 रुपया
18.उड़ीसा207 रुपया
19.नागालैंड205 रुपया
20.पंजाब263 रुपया
21.राजस्थान220 रुपया
22.सिक्किम205 रुपया
23.त्रिपुरा205 रुपया
24.तमिलनाडु256 रुपया
25.उतराखंड201 रुपया
26.उत्तरप्रदेश201 रुपया
27.पश्चिम बंगाल204 रुपया
28.अंडमान और निकोबार267 और 282 रुपया
29.दादर और नगर हवेली258 रुपया
30.दमन और दीप227 रुपया
31.लक्षदीप266 रुपया
32.पुदुचेर्री256 रुपया
33.तेलंगाना237 रुपया
34.गोवा280 रुपया
manrega yojna

Manrega Majduri (मनरेगा मजदूरी क्या हैं )

मनरेगा मजदूरी भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिससे सन 2005 में शुरू किया गया था हालांकि इस योजना की शुरुआत में इसका नाम नरेगा था लेकिन बाद में चेंज करके इसका नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम यानी कि मनरेगा कर दिया गया।

manrega yojna के तहत सरकार द्वारा 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाता है जिससे देश के गरीब परिवार को अपना गुजारा करने के लिए बड़े ही आसानी से रोजगार मिल जाता है जिससे मनरेगा मजदूर अपने परिवार का खर्चा आसानी से निकाल लेता है।

Manrega Majduri (मनरेगा मजदूरी से लाभ )

मनरेगा योजना से देश के ऐसे गरीब परिवार जो कि केवल मजदूरी पर ही आश्रित रहते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत आसानी से रोजगार मिल जाता है जिससे वे अपने परिवार का खर्चा आसानी से निकाल लेते हैं इस योजना के और भी कई लाभ हैं जो कि नीचे दिए गए हैं-

  1. मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाता है।
  2. मनरेगा योजना से गरीब परिवार को आसानी से रोजगार मिल जाता है।
  3. मनरेगा योजना के अंतर्गत किए गए काम का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान किया जाता है।
  4. मनरेगा योजना के तहत काम मिलने पर जो लोग बाहर काम करने जाते थे उन्हें अपने गांव में ही काम मिल जाता है।
  5. मनरेगा योजना के तहत किए गए काम की धनराशि गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित रेट के हिसाब से भी आ जाता है।
  6. मनरेगा योजना के तहत देश का कोई भी गरीब परिवार जोकि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है अपना जॉब कार्ड बनवा कर इस योजना का लाभ ले सकता है।
  7. मनरेगा योजना के तहत मिलने वाला काम आपके घर से 5 किलोमीटर के अंदर ही प्रदान किया जाता है।
  8. मनरेगा योजना के तहत काम पाने के लिए आवेदन करने के लगभग 15 दिन के अंदर ही काम मिल जाता है।
  9. मनरेगा योजना के तहत आवेदन करने कि 15 दिन के भीतर अगर काम नहीं मिल पाता है तो ऐसी स्थिति में सरकार उस मजदूर को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करते हैं।

Manrega Majduri (मनरेगा योजना के तहत किये जाने वाले कार्य )

मनरेगा योजना के अंतर्गत बहुत सारे कार्य किए जाते हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  1. ग्रामीण सड़क का निर्माण
  2. बाढ़ नियंत्रण का काम
  3. आवास बनाने का कार्य
  4. जल संरक्षण यानी की जल रोकथाम का काम
  5. मनरेगा योजना के तहत बागवानी का कार्य भी किया जाता हैं।
  6. चकबंदी का काम
  7. जमीन के विकास हेतु कार्य
  8. गौशाला बनाने हेतु काम
  9. लघु सिंचाई यानी कि नहर निर्माण का काम
  10. वृक्षारोपण यानी कि पेड़ पौधे लगाने का काम

Manrega Majduri (मनरेगा में अपने काम की हाजरी कैसे देखे)

मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्य की हाजिरी चेक करने के लिए आपको नीचे बताये हुए सभी स्टेप्स को सही-सही फॉलो करना होगा-

  • मनरेगा योजना में किए हुए मजदूरी का रिपोर्ट यानी की हाजिरी देखने के लिए आपको सर्वप्रथम उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।( इस लिंक पर क्लिक करके आप मनरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे) 

Manrega Majduri

  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आपको नीचे डाटा एंट्री वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • डाटा एंट्री पर क्लिक करते ही आपको भारत के सभी राज्य की लिस्ट दिखने लगेगी जिसके बाद आपको अपने राज्य पर क्लिक करना होगा।

  • अपने राज्य पर क्लिक करते हैं आपके सामने जिला ब्लॉक ग्राम पंचायत भरने का विकल्प दिखाइएगा जिसे भरने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।

  • आपके सामने गांव के सभी जॉब कार्ड धारक की लिस्ट खुल जाएगी। अपने नाम पर क्लिक करके पूरा डिटेल चेक कर सकते हैं।

Manrega Majduri Helpline Number

मनरेगा मजदूरी करने के पश्चात किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं मनरेगा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा जहां आपको सभी राज्य के हेल्पलाइन नंबर दिख जाएंगे|

Helpline Numberclick here
Home Pageclick here
manrega yojna

Manrega Majduri FAQ

Q.1 मनरेगा में कितने घंटे काम होता है?

Ans- मनरेगा के तहत निर्धारित रूप से काम किया जाता है जिसके अंतर्गत 6 से लेकर 8 घंटे तक काम करना होता है।

Q.2 मनरेगा का 1 दिन का मजदूरी कितना हैं?

Ans- मनरेगा का मजदूरी रेट सभी राज्य के हिसाब से अलग-अलग है वैसे बात करें तो सरकारी रेट ₹201 है लेकिन वेस्ट बंगाल में यही वह ₹201 और राजस्थान की तो वह ₹230 भी है उसी हिसाब से आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य का अलग मनरेगा की 1 दिन की मजदूरी होगी।

Q.3 मनरेगा के तहत कौन सा राज्य सबसे कम मजदूरी दे रहा हैं?

Ans- मनरेगा योजना 2022-24 के तहत हर साल मजदूरी में कुछ ना कुछ इजाफा किया जाता है कम मजदूरी देने के मामले में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं जो कि ₹221 प्रतिदिन मजदूरी देते हैं।

Q.4 नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर हैं?

Ans- नरेगा और मनरेगा में कोई अंतर नहीं है नरेगा को ही मनरेगा कर दिया गया है 10 साल पहले इस योजना का नाम नेहरू रोजगार योजना था जिसे अब महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया हैं।

Q. मनरेगा के तहत कौन सा राज्य सबसे अधिक मजदूरी दे रहा है?

Ans- मनरेगा योजना के तहत हरियाणा राज्य सबसे अधिक मजदूरी रहा है जो प्रतिदिन का करीब ₹357 रुपया हैं।

Leave a Comment