NEET Cut Off For MBBS Government College : इतना नंबर हैं तो पक्का मिलेगा सरकारी कॉलेज ,अभी देखें कट ऑफ

NEET Cut Off For MBBS Government College,neet cut off 2023 for mbbs government college,lowest cut off government medical colleges in india,neet cut off 2023 for obc,neet 2023 cut off for government colleges for general category,neet cut off 2023 for obc for government colleges,neet cut off 2023 for sc,up neet cut off 2023,neet cutoff and colleges,

NEET Cut Off For MBBS Government College : अभी हाल ही में नीट यूजी 2023 का रिजल्ट NTA द्वारा जारी किया गया है रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवार ने एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है

वे सभी लोग अब बहुत ही बेसब्री से एडमिशन के लिए काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत भारत के सभी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस तथा बीडीएस के सीटों पर काउंसलिंग के आधार पर एडमिशन दिया जाता है

हालांकि अभी तक ऑफिशियल तरफ से कोई भी काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

नीट यूजी 2023 मैं क्वालीफाई हुए सभी स्टूडेंट के मन में एक सवाल इस समय बहुत घूम, फिर रहा है कि आखिरकार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कितने मार्क्स होने चाहिए |

यानी कि नीट यूजी 2023 का एमबीबीएस कोर्स के लिए कितना कटऑफ जा सकता है। अगर आप जानना चाहते हैं की नीट यूजी 2023 का कट ऑफ गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कितना जा सकता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

NEET Cut Off For MBBS Government College {Key Highlight}

Exam NameNEET UG 2023
Article NameNEET Cut Off For MBBS Government College
AimCounselling Process
NEET Cut Off For MBBS Government College600 +
Official Websitehttps://nta.ac.in/
Home PageClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join watsapp GroupClick Here
NEET Cut Off For MBBS Government College

NEET Cut Off For MBBS Government College

हर साल वीडियो मैं एडमिशन के लिए कई लाख विद्यार्थी एग्जाम देते हैं और बात करें नीत यूजी 2023 की इस साल करीब 20,00000 विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया था

हालांकि इस एग्जाम परीक्षा में केवल 11,45,9,76 विद्यार्थी हुई क्वालीफाई किया है आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि नीत यूजी 2023 के तहत एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भारत में 1,70,000 एमबीबीएस की सीट ही उपलब्ध है।

यानी कि 1145976 विद्यार्थियों में से चीन भी विद्यार्थियों का फ्रैंक ऊपर होगा वही लोग इस एग्जाम कि सीट कवर कर पाएंगे और वही बात करें तो लगभग सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 54000 सीटें हैं और इसके अलावा बचे हुए स्टेट प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की है गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में केवल उन्हें विद्यार्थियों को दाखिला मिल पाएगा जिन्होंने 600 से ऊपर मार्क्स लाए होंगे।

अगर आपके मार्क्स 600 से कम है तो ऐसी स्थिति में बहुत ही कम चांस है गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मिलने का।

NEET Cut Off For MBBS Government College
NEET Cut Off For MBBS Government College

इतना नंबर हैं तो पक्का मिलेगा सरकारी कॉलेज

पूरे भारतवर्ष की बात करें तो एनडीपीएस के लिए 1,70,000 सीटें उपलब्ध है जिनमें गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों कॉलेज सम्मिलित हैं हर साल लाखों स्टूडेंट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए फॉर्म भरते हैं जिनमें बहुत ही कम लोगों को गवर्नमेंट कॉलेज मिल पाता है

क्योंकि 1,70,000 सीटों में मात्र 54,000 ही गवर्नमेंट सीटें हैं जिनके लिए अगर आपने अच्छा स्कोर किया है तभी आपको गवर्नमेंट कॉलेज की सीटें मिल सकती हैं अगर बात करें मार्क्स से तो अगर आपने 600 से ऊपर स्कोर किया है तो आपको गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मिलने के काफी चांस है।

और वही बात करें एससी और एसटी के विद्यार्थियों की तो उन्होंने अगर 500 से ऊपर मार्क्स स्कोर कर लिया तो उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकता हैं।

Leave a Comment